14 Jul 2021
ABSBSS-statement ,
*अखिल भारतीय सहंसमल भांतू समाज संघ*
===================
*जन साधारण हेतू सूचना*
===================
भांतू समाज के आमजन के संज्ञान में लाया जाता है कि *अखिल भारतीय सहंसमल भांतू समाज संघ (पंजी)* और *भांतू समाज सेवा ट्रस्ट (पंजी)* दो अलग-2 संस्थाएं हैं।
पिछले कुछ समय से कुछ तथाकथित समाज सेवियों ने अराजकता फैलाने व समाज के लोगों को गुमराह करने के लिए के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करके *भांतू समाज संघ* को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों को विरुद्ध *संघ* कानूनी कार्यवाही करने के लिए विवश है।
भांतू समाज संघ का पंजीकरण *समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860* के अंतर्गत 1991 में हुआ। तब से संघ भांतू समाज की उपजातियों को एक मंच पर संघठित करने के लिए प्रयासरत है। 2016 में संघ का खाता भारतीय स्टेट बैंक में खुलवाया गया और संघ की साधारण सदस्यता प्रति व्यक्ति 100/- रुपए के माध्यम से आपात कालीन परिस्थितियों तथा आवश्यकताओं के लिए एक कोष का निर्माण करने का संकल्प लिया गया जिसमें आशातीत सफलता ना मिलने पर 2019 मे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री रतन कोडेकर जी* द्वारा आजीवन सदस्यता शुरु करने का सुझाव दिया गया जिसे सर्वसम्मति से कार्यकारिणी द्वारा पारित किया गया। फरवरी 2019 में *श्री रतन कोडेकर जी* का कार्यकाल समाप्त होने पर *स्व. महात्मा रोशन जी महाराज* द्वारा *श्री सुनील मलके जी* को जिला बाड़मेर, राजस्थान में अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
*श्री सुनील मलके जी* द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में विभिन्न स्थानो पर घर-2 जाकर लोगों से स्वेच्छा से आजीवन सदस्यता लेने हेतू प्रेरित किया गया। सभी से यह वादा भी किया गया कि आपके द्वारा सदस्यता शुल्क के रुप में दिया गया धन सदा-2 के लिए सुरक्षित रहेगा। इस धन को संघ सावधि जमा में डालकर इस धन पर अर्जित ब्याज से संघ अपने कार्यों को सुचारु रुप संचालित करेगा। संघ द्वारा सदस्यता अभियान द्वारा किए गये धन संग्रह की *20 लाख* की राशी को सावधि जमा में सुरक्षित रखा गया है।
हर्ष का विष्य है कि इसी वर्ष संघ को *UDIN (Unique Document Identification Number)* 210301AAAADV6827 भी प्राप्त हो गया है।
इसी प्रकार *भांतू समाज सेवा ट्रस्ट (पंजी)* का गठन हरिद्वार में धर्मशाला निर्माण हेतू किया गया जिसका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ोदा में है जिसकी जानकारी श्री *गुरुदत्त भाना भांतू जी* द्वारा कई बार सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।
इस सम्बंध में, मैं यह कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने ना तो धर्मशाला हेतू कोई योगदान दिया और ना ही संघ में रहते हुए आजीवन सदस्यता ली है ऐसे लोग संघ से हिसाब मांगते हैं। ऐसे लोग अपने आप को समाज सेवी कहते हैं। मैं ऐसे लोगों के इस कृत्य की कटू शब्दों में घोर निंदा करता हूं।
एक स्वघोषित अपंजीकृत संघ द्वारा जयपुर विस्थपितों के नाम से एक लाख से अधिक का चंदा इक्कठ्ठा किया गया लेकिन आधे पैसों की राहत सामग्री वितरण कर के और आधा पैसा डकार गये। समाज के लिए इससे आप बताएं कि समाज के लिए इस से बड़ी त्रासदी क्या होगी?
साथियो, ईश्वर की कृपा से *भांतू समाज संघ* के सभी पदाधिकारी उच्च शिक्षित व उच्च पदों से सेवानिवृत हैं और हर प्रकार से समृद्ध हैं। छठी पास और सातवीं फेल ऐसे अल्पजीवी नेताओं के लिए मैं सीए द्वारा ऑडिटिड 2016 से 2021 तक की सभी एकांउटस के पीडीएफ डाल रहा हूं। यदि आप को किसी भी प्रकार की शंका हो तो आप मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
मेरे शब्दों से किसी को किसी भी प्रकार की ठेस पंहुची हो तो मैं व्यक्तिगत रुप से क्षमापार्थी हूं।
*जय भांतू*
रमेश राही
9911889678
राष्ट्रीय महासचिव
*भांतू समाज संघ*
|