Personality - Kanjar Bhatu
12345

BhantuSamaj.com KRISHAN CHANDRA SISODIA श्री कृष्णा सिशोदिया (गुदड़ावत)
पंथ पिपलोदा जिला रतलाम (मध्य प्रदेश) के निवासी है श्री कृष्ण जी सन् 1990 से कंजर सुधार समिति (मध्य प्रदेश व राजस्थान) के द्वारा समाज सेवा कर रहे है। जिसके वर्तमान में अध्यक्ष पद भी संभाले हुए है। साथ ही अर्द्ध घुमक्कड़ विमुक्त जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भाजपा के चम्बल रेंज के प्रभारी भी है। श्री कृष्ण जी मध्य प्रदेश राजनीति में एक जाना पहचाना नाम है जो जनपद पंचायत (आलोट मध्य प्रदेश) मे सभापति रह चुके है। जहाँ वर्तमान में इस पद पर अपनी पत्नी चुनाव जीतकर इसी स्थान पर सभापति पद पर आसीन है। तथा श्री कृष्ण जी राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी समान रूप से सहृदय से कार्यरत है। यह भाँतु समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अपने सभी पुत्रो सहित पुत्रीयों को भी उच्च शिक्षा दिलाकर समाज के विकास के लिए एक सम्मानीय सराहनीय कार्य किया है उनकी एक पुत्री शिक्षा अधिकारी जैसे उच्च पद पर है जो भाँतु समाज के लिए मिशाल है।

BhantuSamaj.com GOJIA PRASAD JI-BEAWAR(RAJ.) श्रीगोजिया प्रसादजी छितरावत FIRST BHATU LLB & BANK MANAJER
ब्यावर
जिला अजमेर राजस्थान निवासी ने गरीबी विकट परिस्थितियों में भी सन् 1975 में M.A. 1977 में L.L.B. तक की उच्च शिक्षा बिना किसी सुविधा सहायता से मजदूरी करते हुए प्राप्त की। साथ ही एक के बाद दो सरकारी नौकरी छोड़कर तीसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करके बैंक मैनेजर तक के उच्च पद पर पहुँचे। जो भाँतु समाज में एक उदाहरण है कि अगर भाँतु समाज के लोग प्रबल आत्म विश्वास से कठोर मेहनत लक्ष्य से काम करे तो बिना मदद बिना सुविधा के उच्च शिक्षण उच्च स्तर की नौकरी प्राप्त कर सकते है। समाज को ऐसे व्यक्तित्व पर गर्व है। वर्तमान में बैंक मेनेजर पद से रिटायर्ड होकर ब्यावर कोर्ट में वकालात कर रहे है तथा समाज को मार्गदर्शन भी

BhantuSamaj.com SHIV NARAYAN  HADA-(DEWAS-M.P.) श्री शिव नारायण हाडा (कर्मावत)
मध्यप्रदेश के देवास जिले में सोनकच्छ तहसील के पीललरांवा गांव के निवासी है साधारण भांतु परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिव नारायण जी ने वकालत की शिक्षा प्रापत की तथा युवावस्था से ही राजनिति व समाज सेवा में कुद पडे। सामाजिक सुधार जागृति व अच्छे संस्कारों का प्रसार व प्रयास किया। परिणामस्वरूप अपने क्षेत्र के शीघ्र ही नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बने उसके बाद उनका प्रयास बढता गया व फिलहाल पेशे से एडवोकेटसामाजिक सुधारविकास को कार्य में योगदान के साथ ही राजनिति में भी सफलतापूर्वक भाग ले रहे इनसे समाज को उज्जवल भविष्य की आशा की किरण दिखाइ देती है।

BhantuSamaj.com JA I RAJ PEPAWAT- (PUNE) : - Mr. Jai Raj Rapawat - FIRST BHATU INTERNATIONAL AUTHOR The first person of Bhantu society is Shri Jai Raj Repat, who published a book on Bhantu society internationally published in Paris France and also published in Marathi language . is. Jayaraj started social service from youth and started working in journalism . Started social reform and participated in the conference. Jairaj, a resident of Pune Maharashtra, is a social worker with a true heart . Even today, his personal business has kept an endeavor to fight for social change.
The second book was written in Paris and published by French publisher L Harmattan of Paris in 1996. With the adoption of journalism profession, he became a social worker and took part in all societies, is presently active in the business of land real estate in Pune.

BhantuSamaj.com

DASHRATH KACHRAWAT-PUNE   दशरथ कचरावत  BHATU FILM ACTOR & DIRECTOR IN BOMBAY

3 अक्टूबर1952 को मुनीराबाद (म.प्र.) मे जन्मे पुणे में बसे भाँतु समाज के श्री दशरथ कचरावत फिल्मो में अभिनय करने वाले प्रथम भाँतु कलाकार है। जो तीन दशको से अभी तक फिल्म उद्योग मे सक्रिय है। उन्होने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट बम्बइ से टे्निंग ली। जिसमे उनके सहपाठी गुलशन ग्रोवर, पुनीत इस्सर शशी रंजन थे। सन् 1981 में ग्रीक फिल्म में चरित्र रोल किया तथा पृथ्वी थियेटर से जुड़कर कइ नाटको में अभिनय किया। सन् 1982 में एकता मंच का गठन कर उसमे कइ नाटको का मंचन किया। अभिनय की शुरूआत हिन्दी फिल्म भाग्य रेखा से की। उसके बाद कइ हिन्दी, मराठी भोजपुरी फिल्मो में चरित्र रोल किए। जिनमे प्रमुख काल चक्र (1985), वाह तेरा क्या कहना (गोविन्दा के साथ), त्रिकाल, टाडा, जान पे खेलेंगे, जस्टीस चौधरी (मिथुन चक्रवर्ती के साथ) इसके अलावा टी.वी. सिरीयल इन्द्र धनुष (सहारा चैनल) फुड पोइजन (D.D.1) मे अभिनयकिया। इसके अलावा सिद्धि विनायक के बैनर तले फिल्म ओम शान्ति (Fight for Peace) का निर्माणव2008 को रिलिज की जिसके निर्देशक ,लेखक, गीतकार स्वयं दशरथ कचरावत थे। इस वर्ष 2012 में रिलिज भोजपुरी फिल्म प्रीतम मोरे गंगा तीरे में अभिनय किया। वर्तमान में कइ फिल्मो के निर्माण कार्य में मुंबइ में सक्रिय है वही अपने फ्लेट में ऑफिस भी बना रखा है।

12345